Bihar: तनिष्क शोरूम के डायरेक्टर को धमकी देने वाला गिरफ्तार, करोड़ों की डकैती मामले में गवाही रोकने की थी साजिश

पूर्णिया में तनिष्क ज्वेलर्स के डायरेक्टर रुचिर राज को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान किशनगंज के दिलावरगंज निवासी इंद्रदेव पासवान के रूप में हुई है। इस घटना के बाद डायरेक्टर की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बता दें कि यह धमकी सीधे तौर पर 26 जुलाई 2024 को तनिष्क शोरूम में हुई 3.70 करोड़ रुपये की भीषण डकैती से जुड़ी है। इस लूट कांड में रुचिर राज मुख्य वादी (गवाह) हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी उन्हें डराकर न्यायालय में बयान देने से रोकना चाहता था। रुचिर राज ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें न्यायालय परिसर में भी एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकाया था। पीड़ित डायरेक्टर ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 27 दिसंबर की शाम अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर लगातार 5 बार कॉल आए। फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि तुम तनिष्क शोरूम के मालिक बोल रहे हो सिस्टम में रहा करो, वरना कुछ भी हो सकता है। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने तकनीकी टीम के साथ मिलकर अनुसंधान शुरू किया। मोबाइल लोकेशन और सर्विलांस की मदद से आरोपी इंद्रदेव पासवान को दबोच लिया गया। थानाध्यक्ष ने पुष्टि की है कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पढ़ें:यौन शोषण का आरोपी फिर मांग रहा दो लाख रुपये, मुजफ्फरपुर में इंसाफ के लिए भटकती रही पीड़िता लगातार मिल रही धमकियों और पूर्व में हुई बड़ी डकैती को देखते हुए, कला भवन रोड स्थित रुचिर राज के आवास और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या गिरफ्तार आरोपी का संबंध उस डकैत गिरोह से है जिसने जुलाई में लूट की घटना को अंजाम दिया था।

#CityStates #Crime #Bihar #Purnea #PurneaNews #PurneaHindiNews #PurneaViralNews #PurneaLatestNews #BiharNews #BiharViralNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 21:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: तनिष्क शोरूम के डायरेक्टर को धमकी देने वाला गिरफ्तार, करोड़ों की डकैती मामले में गवाही रोकने की थी साजिश #CityStates #Crime #Bihar #Purnea #PurneaNews #PurneaHindiNews #PurneaViralNews #PurneaLatestNews #BiharNews #BiharViralNews #VaranasiLiveNews