Kangra News: तीन दिन की रिमांड पर भेजे चरस के साथ पकड़े आरोपी
पालमपुर (कांगड़ा)। पुलिस की विशेष टीम द्वारा चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को अदालत ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को पालमपुर न्यायालय में पेश किया था। उल्लेखनीय है कि रविवार दोपहर बाद पुलिस टीम ने होल्टा के समीप नाकाबंदी के दौरान एक जीप को तलाशी के लिए रोका था। गहन छानबीन करने पर जीप के डैशबोर्ड से 497 ग्राम चरस बरामद हुई थी। इस पर पुलिस ने रमेश कुमार निवासी जिल्हन (झटिंगरी), तहसील पधर, जिला मंडी और शशि कुमार निवासी पालमपुर को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया था।एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि चरस की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसकी सप्लाई आगे किसे की जानी थी। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। संवाद
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 20:20 IST
Kangra News: तीन दिन की रिमांड पर भेजे चरस के साथ पकड़े आरोपी #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
