पाकिस्तान से चिट्टे की तस्करी: बाप-बेटा चला रहे थे नेटवर्क, एक किलो हेरोइन, तीन पिस्टल और 31 कारतूस बरामद

मोगा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कोट ई सेखा की टीम ने पाकिस्तान से हेरोइन और हथियार मंगवाकर बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 25 ग्राम हेरोइन, 3 पिस्टल और 31 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान जंड सिंह निवासी गांव दोलेवाला के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी जंड सिंह अपने बेटे के साथ हथियार और नशा तस्करी का धंधा कर रहा था। आरोपी का बेटा फरार है, उसे पुलिस ढूंढ रही है। एसएसपी ने बताया कि मोगा पुलिस को यह एक बड़ी सफलता मिली है। थाना कोट ई सेखा पुलिस की टीम गांव मस्तेवाला से गांव दोलेवाला जाने वाली सड़क पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान दोलेवाला की ओर से आ रही कार नंबर यूपी-16-सीके-4336 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार चालक जंड सिंह निवासी गांव दोलेवाला के पास से 1 किलो 25 ग्राम हेरोइन, 3 पिस्टल और 31 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जंड सिंह अपने बेटे सुखबिंदर सिंह के साथ मिलकर पाकिस्तान से हेरोइन और हथियारों की तस्करी करता था। बरामद की गई हेरोइन और हथियार पाकिस्तान से आने की पुष्टि हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जंड सिंह के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कमर्शियल क्वांटिटी के दो मामले और एक चोरी का मामला दर्ज है। पुलिस ने थाना कोट ई सेखा में जंड सिंह और उसके बेटे सुखबिंदर सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सुखबिंदर सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी जंड सिंह को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि पूछताछ के दौरान तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों और महत्वपूर्ण खुलासों का पता लगाया जा सके।

#Crime #Chandigarh-punjab #Weapons #Drugs #Punjab #Pakistan #Moga #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 14:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पाकिस्तान से चिट्टे की तस्करी: बाप-बेटा चला रहे थे नेटवर्क, एक किलो हेरोइन, तीन पिस्टल और 31 कारतूस बरामद #Crime #Chandigarh-punjab #Weapons #Drugs #Punjab #Pakistan #Moga #VaranasiLiveNews