Gurugram News: संयुक्त बैंक खाते से 1.89 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सेवानिवृत सेना अधिकारी को संयुक्त व्यवसाय करने का झांसा देकर की धोखाधड़ीअमर उजाला ब्यूरो गुरुग्राम। संयुक्त बैंक खाते से 1.89 करोड़ रुपयों को धोखाधड़ी कर ट्रांसफर करने वाले आरोपी को 9 दिसंबर को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने संयुक्त व्यवसाय करने का झांसा देकर सेवानिवृत सेना अधिकारी के साथ ठगी की थी। मामले में खेड़कीदौला थाने में 26 मार्च 2024 को दर्ज एफआईआर 149 में धारा 406, 420 भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की है। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी की पहचान अलवर (राजस्थान) के जाखराना गांव निवासी अमन कुमार (39) के रूप में हुई है, जोकि वर्तमान में गुरुग्राम के सेक्टर-82ए में रहता है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसका गुरुग्राम के सेक्टर-89ए में स्टार रियल एस्टेट का कार्यालय है। अमन कुमार ने मामले में शिकायतकर्ता के साथ रियल एस्टेट का काम करने के लिए विश्वास में लेकर साझे में काम करने के लिए दोनों ने बैंक में संयुक्त खाता खुलवाया। रियल एस्टेट का काम आगे बढ़ाने के लिए शिकायतकर्ता ने संयुक्त बैंक खाते में 1,89,48,000 रुपये जमा कराए थे। बैंक खाते का एक्सेस अमन कुमार के पास होने पर उसने बैंक खाते में जमा राशि को अपने अलग-अलग कुल 15 खातों में ट्रांसफर करके धोखाधड़ी करते हुए रुपयों का गबन कर लिया। शिकायत के आधार पर आर्थिक अपराध शाखा-1 की पुलिस ने जांच तो अमन कुमार की भूमिका स्पष्ट पाई गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अमन कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पता चला कि उसके खिलाफ धोखाधड़ी करने के संबंध में एक मामला पश्चिम बंगाल में और छेड़छाड़ करके छीनाझपटी करने का एक मामला गुरुग्राम में पहले भी दर्ज है। इस संदर्भ में खेड़कीदौला थाने में सेवानिवृत सेना अधिकारी ने 26 मार्च 2023 को शिकायत दी थी। शिकायत में प्रस्तुत किए गए दस्तावेज के आधार पर पुलिस ने खेड़कीदौला थाने में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।-------------- आरोपी अमन कुमार से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही संयुक्त बैंक खाते से निकाली गई राशि के बारे में पता करके उसे रिकवर किया जाएगा। मामले में अन्य किसी व्यक्ति संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता
#AccusedArrestedForTransferringRs1.89CroreFromJointBankAccount #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 17:12 IST
Gurugram News: संयुक्त बैंक खाते से 1.89 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने वाला आरोपी गिरफ्तार #AccusedArrestedForTransferringRs1.89CroreFromJointBankAccount #VaranasiLiveNews
