Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...तीन की मौत, ज्ञानवापी में 17 जनवरी व तीन फरवरी को सुनवाई; पढ़ें खबरें

Varanasi News in Hindi:शिवपुर के भवानीपुर गांव में सोमवार सुबह निर्माणाधीन दो मंजिला मकान से गिरकर राजगीर मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान अदालत कुमार (42) निवासी चौबेपुर मुस्तफाबाद के रूप में हुई। भवानीपुर में नौसेना से सेवानिवृत्त फिरतू राम के दो मंजिला मकान पर अदालत कुमार काम कर रहा था। सुबह 10 बजे संतुलन बिगड़ने से ऊपरी मंजिल से नीचे गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों और मकान मालिक ने उसे दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक भवानीपुर में प्यारेलाल के यहां रहकर मजदूरी कर जीवनयापन कर रहा था। पत्नी झाला की एक साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। परिवार में उसकी 10 साल की बेटी नैंसी है। बताया गया कि मृतक के परिजन और मकान मालिक एक ही बिरादरी के होने के कारण आपसी सहमति से मामले को निपटाने की बात कर रहे थे। शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा किया। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि मृतक के परिजन किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे। ऐसे में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।

#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #UpNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 00:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...तीन की मौत, ज्ञानवापी में 17 जनवरी व तीन फरवरी को सुनवाई; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #UpNewsToday #VaranasiLiveNews