UP Accident: 300 मीटर तक बाइक सवार को घसीटता गया ट्रक, तड़पकर मौत, घटनास्थल पर बवाल; पहुंची पुलिस

Mirzapur News: मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के मुहंकूचवा के पास शनिवार की दोपहर सोनभद्र मार्ग पर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत हो गई। ट्रक करीब 300 मीटर तक बाइक को घसीटता चला गया। नो-एंट्री में घुसे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। लोगों ने ट्रक पर पथराव किया। पुलिस पथराव करने वालों को पकड़कर ले जाने लगी तो ग्रामीणों के साथ पुलिस की झड़प हुई। देहात कोतवाली क्षेत्र के जसोवर पहाड़ी निवासी 42 वर्षीय महेश कुमार प्रजापति गांव में किराना और हलवाई की दुकान चलाते थे। वह बाजार से सामान खरीदकर अपने गांव लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे चली गई। महेश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर देहात कोतवाली और कटरा कोतवाली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान तोड़फोड़ का प्रयास कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।

#CityStates #Mirzapur #Varanasi #UpAccidentNewsToday #MirzapurPolice #MirzapurNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 16:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Accident: 300 मीटर तक बाइक सवार को घसीटता गया ट्रक, तड़पकर मौत, घटनास्थल पर बवाल; पहुंची पुलिस #CityStates #Mirzapur #Varanasi #UpAccidentNewsToday #MirzapurPolice #MirzapurNews #LatestNews #VaranasiLiveNews