सुंदरनगर के चरखड़ी में हादसा: स्टार्ट कर उतर गया चालक, अचानक चलने से खाई में गिरी बस, महिला की मौत, तीन घायल
मंडी जिले के निहरी क्षेत्र के चरखड़ी में सोमवार सुबह करीब आठ बजे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि तीन यात्री घायल हुए हैं। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। दो घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। एक को निहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। कलावती (75) पत्नी ओम प्रकाश निवासी चरखड़ी की हादसे में मौत हो गई। निजी बस के चालक ने चरखड़ी बस अड्डे पर खड़ी बस को स्टार्ट किया और स्वयं बस से उतरकर बाहर खड़ा हो गया। उस समय बस में चार यात्री सवार थे। एक यात्री और बैठा था लेकिन वह उतर गया। कुछ ही देर में बस अपने आप कंपन (वाइब्रेशन) के चलते पीछे की ओर लुढ़क गई। आसपास के लोग मदद करने के लिए पहुंच गए। घायलों को बस से बाहर निकाल एंबुलेंस की मदद से पांगणा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां घायल बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। गीता देवी (31) पत्नी खूब राम, उनका 11 वर्षीय बेटा अक्षत निवासी कुठेड़ा, चरखड़ी को चिकित्सकों ने आईजीएमसी शिमला रेफर किया है। कृष्णी देवी (55) पत्नी मान सिंह निवासी बाढू तहसील निहरी भी हादसे में घायल हुई है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। निहरी के तहसीलदार नीलम ने मृतक महिला के परिवार को 25 हजार रुपये, गंभीर रूप से दो घायलों को पांच-पांच हजार और एक घायल को तीन हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर दिए। प्रारंभिक जांच में लापरवाही की आशंका सामने आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और तकनीकी जांच के बाद ही हादसे के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।- भारत भूषण डीएसपी सुंदरनगर
#CityStates #Mandi #Shimla #HimachalPradesh #CharkhadiBusAccident #SundernagarBusDitch #MandiBusCrashWomanDead #HpBusRolledBack #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:44 IST
सुंदरनगर के चरखड़ी में हादसा: स्टार्ट कर उतर गया चालक, अचानक चलने से खाई में गिरी बस, महिला की मौत, तीन घायल #CityStates #Mandi #Shimla #HimachalPradesh #CharkhadiBusAccident #SundernagarBusDitch #MandiBusCrashWomanDead #HpBusRolledBack #VaranasiLiveNews
