AC Price Hike: क्या ठंड में ही खरीदना होगा एसी? गर्मियों से पहले दाम बढ़ने के संकेत; जानें क्यों बढ़ेगी कीमत
आने वाली गर्मियों में रूम एयर कंडीशनर खरीदना आम लोगों की जेब पर भारी पड़ सकता है। नए साल की शुरुआत के साथ ही एसी की कीमतें बढ़ने की आहट तेज हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, नया स्टार रेटिंग नियम लागू होने और लागत बढ़ने के चलते कंपनियां मई तक दो बार कीमतें बढ़ा सकती हैं। ऐसे में जो उपभोक्ता एसी लेने की योजना बना रहे हैं, उन्हें जल्द फैसला लेना पड़ सकता है। इक्विरस की रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने से ऊर्जा दक्षता ब्यूरो का नया स्टार रेटिंग सिस्टम लागू हो गया है। इसके चलते एसी कंपनियों को ज्यादा ऊर्जा दक्ष मॉडल तैयार करने होंगे, जिससे उनकी लागत बढ़ेगी। यही वजह है कि जनवरी में ही 7-8 फीसदी तक कीमतें बढ़ाने की तैयारी है। इसका सीधा असर नए लॉन्च होने वाले रूम एसी मॉडल पर ज्यादा दिखाई देगा। ये भी पढ़ें-बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी:घने कोहरे की गिरफ्त में उत्तर भारत; हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में रेड अलर्ट नए स्टार रेटिंग नियम का क्या असर होगा नए नियमों के तहत मौजूदा 5-स्टार एसी को 4-स्टार में, 4-स्टार को 3-स्टार में और 3-स्टार को 2-स्टार में डाउनग्रेड किया जाएगा। उद्योग से जुड़े जानकारों के मुताबिक, नया 5-स्टार एसी पहले के मुकाबले करीब 10 फीसदी ज्यादा ऊर्जा बचाने में सक्षम होगा। हालांकि, यह तकनीकी सुधार एसी को महंगा भी बना देगा, क्योंकि यह उत्पाद पुराने 6 या 7-स्टार स्तर के बराबर माना जा रहा है। डीलर्स क्यों जमा कर रहे हैं स्टॉक नए नियम लागू होने से कीमतें बढ़ने की आशंका। मौजूदा मॉडल्स के सस्ते स्टॉक की मांग बढ़ी। दिसंबर 2025 में जोरदार प्री-बाइंग देखी गई। डीलर्स ने पुराने स्टार रेटिंग वाले एसी का भंडारण किया। कमोडिटी महंगी, लागत बढ़ी एसी निर्माण में इस्तेमाल होने वाली तांबा जैसी कमोडिटी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इससे कंपनियों की उत्पादन लागत बढ़ी है और मुनाफे पर दबाव पड़ा है। इसी कारण जनवरी के बाद अप्रैल-मई में कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। इसका मतलब है कि गर्मियों के चरम पर एसी और महंगे हो सकते हैं। ये भी पढ़ें-बदल जाएगा प्रधानमंत्री कार्यालय का पता, कल होगा स्थानांतरण; जानिए अब कहां होगा पीएम मोदी का नया दफ्तर बिक्री का क्या अनुमान है पिछले दो वर्षों में रूम एसी उद्योग ने उतार-चढ़ाव देखा है। 2024 में 40 फीसदी की तेज वृद्धि के बाद 2025 में मौसम और अन्य कारणों से मांग प्रभावित रही। हालांकि, 2026 को लेकर उद्योग को उम्मीद है। रुकी हुई मांग, पहले से जमा स्टॉक और ज्यादा गर्मी के अनुमान के चलते नए साल में रूम एसी की बिक्री में 20 से 22 फीसदी तक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। अन्य वीडियो-
#BusinessDiary #National #Airconditioner #Acpricehike #Indianmarket #Energyefficiency #Consumerdurables #Summerdemand #Applianceindustry #Beestarrating #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 05:16 IST
AC Price Hike: क्या ठंड में ही खरीदना होगा एसी? गर्मियों से पहले दाम बढ़ने के संकेत; जानें क्यों बढ़ेगी कीमत #BusinessDiary #National #Airconditioner #Acpricehike #Indianmarket #Energyefficiency #Consumerdurables #Summerdemand #Applianceindustry #Beestarrating #VaranasiLiveNews
