Karnal News: पहले परिवार फिर पड़ोसियों ने छोड़ा, बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ा
पानीपत। जनसेवा दल अपना आशियाना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला को एक दिन पहले ही पड़ोसियों ने जबरन वहां पर छोड़ा था। महिला को पहले परिवार ने अलग किया और अंत समय में पड़ोसियों ने भी उसका साथ छोड़ दिया था। जन सेवादल के सदस्य चमन लाल गुलाटी ने उनका शव नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। परिजनों और पड़ोसियों से संपर्क किया जा रहा है। चमन लाल गुलाटी ने बताया कि सोमवार को उसके पास भारत नगर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनके पड़ोस में एक बुजुर्ग महिला किराये के कमरे में रहती है। महिला की हालत ठीक नहीं है उसे सेवादल के आशियाना में रख लें। उन्होंने आशियाने में जगह न होने की बात कही तो पड़ोसियों ने उन पर दबाव बनाया और मंत्री से शिकायत करने करने की धमकी दी। जिसके बाद वह महिला को वहां से ले आए। महिला ने अपना नाम रानी बताया और कहा कि उसके पति ने उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी। जिसके बाद से ही वह अकेली रहती है। मंगलवार को महिला की मौत हो गई। पड़ोसी बोले आप ही कर दो संस्कार : जब उन्होंने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी तो उन्होंने जन सेवा दल के द्वारा की अंतिम संस्कार कराने की बात कहकर फोन काट दिया। इसके बाद उन्होंने परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया। फिलहाल महिला के शव को जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
#AbandonedFirstByFamily #ThenNeighbours #ElderlyWomanDies #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 03:13 IST
Karnal News: पहले परिवार फिर पड़ोसियों ने छोड़ा, बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ा #AbandonedFirstByFamily #ThenNeighbours #ElderlyWomanDies #VaranasiLiveNews
