Patiala: मनरेगा खत्म करने के विरोध में नाभा में आप का प्रदर्शन, फूंका पीएम मोदी का पुतला
आम आदमी पार्टी ने नाभा के पटियाला गेट पर केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना को योजनाबद्ध तरीके से खत्म करने के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया। इस मौके पर आरोप लगाया कि केंद्र ने मनरेगा में मजदूर विरोधी बदलाव किए हैं। आप विधायक गुरदेव सिंह देव मान ने कहा कि केंद्र अगर चाहे तो मनरेगा का नाम बदल सकती है, लेकिन इसकी नीति और मंशा में पूर्ण बदलाव अस्वीकार्य है। कहा कि स्कीम में बदलाव का मकसद गरीबों को कुचलना, उनकी रोजी-रोटी का गला घोंटना और उन्हें और गरीबी में धकेलना है। देव मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने और मनरेगा के हक में एकजुट होकर आवाज उठाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि केंद्र से मांग की है कि मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल किया जाए और ये गरीब विरोधी बदलाव वापस लिए जाएं। आप एससी विंग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह जीपी ने कहा कि पहले किसानों पर तीन काले कृषि कानून थोपे गए थे।
#CityStates #Patiala #AapProtest #Nabha #Mnrega #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 13:25 IST
Patiala: मनरेगा खत्म करने के विरोध में नाभा में आप का प्रदर्शन, फूंका पीएम मोदी का पुतला #CityStates #Patiala #AapProtest #Nabha #Mnrega #VaranasiLiveNews
