Delhi News: कूड़ा प्रबंधन में भाजपा पार्षदों के आरोपों पर आप ने खड़ा किए सवाल
नई दिल्ली। एमसीडी में कूड़ा प्रबंधन पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थायी समिति की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ पार्षद राजपाल ने लगाए आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित एमसीडी पर हमला बोला है। आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने प्रेसवार्ता कर कहा कि जब भाजपा के पार्षद ही भ्रष्टाचार की बात कह रहे हैं, तब यह स्पष्ट है कि कूड़े के नाम पर बड़ी गड़बड़ी हो रही है।सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि निजी कंपनियां निर्माण स्थलों से इकट्ठा मलबा लैंडफिल साइट पर कूड़े के रूप में डालकर उसे तौलवाती हैं और प्रति टन भुगतान एमसीडी से लेती हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अनेक क्षेत्रों में कूड़ा नहीं उठ रहा, लेकिन इसके बावजूद ठेकेदारों को करोड़ों रुपये दिए जा रहे हैं। आप संयोजक ने कहा कि भाजपा पार्षदों के मुताबिक एमसीडी के 12 जोनों में एक भी उपायुक्त एमसीडी कैडर का नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें दर्ज होने के बावजूद न तो उन्हें हटाया गया और न ही एफआईआर कराई गई। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भाजपा पार्षद पंकज लूथरा ने शाहदरा जोन के डीसी पर गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन कार्रवाई के बजाय आरोपों पर उल्टा पार्षदों को ही कटघरे में खड़ा कर दिया गया।
#AAPRaisesQuestionsOnBJPCouncillors'AllegationsOnWasteManagement #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 19:57 IST
Delhi News: कूड़ा प्रबंधन में भाजपा पार्षदों के आरोपों पर आप ने खड़ा किए सवाल #AAPRaisesQuestionsOnBJPCouncillors'AllegationsOnWasteManagement #VaranasiLiveNews
