Noida News: विशेषाधिकार समिति की कार्रवाई पर आप का हमला

आप ने कहा - प्रदूषण से ध्यान भटकाने में लगी भाजपाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। आप ने भाजपा सरकार पर विधानसभा की विशेषाधिकार समिति का दुरुपयोग कर राजनीतिक प्रतिशोध चलाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि सरकार ने फांसी घर प्रकरण में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व पूर्व अध्यक्ष राम निवास गोयल को नोटिस भेजकर समिति की विशेष बैठकें सिर्फ राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के इरादे से की हैं।जिस घटना का हवाला देकर कार्रवाई हो रही है वह अगस्त 2022 में 7वीं विधानसभा के कार्यकाल में हुई थी जबकि विधानसभा फरवरी 2025 में भंग हो चुकी है। किसी भंग हुई विधानसभा के विशेषाधिकार मामलों को नई विधानसभा न तो आगे बढ़ा सकती है और न ही पुनर्जीवित किया जा सकता है। आप ने सुप्रीम कोर्ट के अमरिंदर सिंह बनाम पंजाब विधानसभा (2010) फैसले का हवाला देते हुए समिति की कार्रवाई को कानूनी रूप से अस्थिर और प्रक्रिया अनुसार गलत बताया। भाजपा सरकार प्रदूषण आपातकाल जैसी वास्तविक समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए राजनीतिक नौटंकी कर रही है। भाजपा सरकार तुरंत इस राजनीतिक प्रतिशोध को बंद करे और प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य सेवाए, जलापूर्ति व सुरक्षा पर गंभीरता से काम करे। यह कार्रवाई अदालत में नहीं टिकेगी।

#AAPAttacksPrivilegesCommitteeAction #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: विशेषाधिकार समिति की कार्रवाई पर आप का हमला #AAPAttacksPrivilegesCommitteeAction #VaranasiLiveNews