50 करोड़ खर्च पर आप का कटाक्ष: 'पीएम की रैली में लगाया गया प्लैटिनम का कमोड, शूटिंग के लिए बनवाया नकली स्कूल'

आम आदमी पार्टी ने गुजरात की भाजपा सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों में आदिवासी विकास फंड के कथित दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री की रैली और अन्य कार्यक्रमों पर गरीब आदिवासियों के हक के करीब 50 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए, जबकि यह राशि आदिवासी बच्चों की शिक्षा और विकास कार्यों में लगनी चाहिए थी। आप मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री के एक कार्यक्रम में केवल मोबाइल शौचालय और सफाई व्यवस्था पर ही दो करोड़ 40 लाख रुपये से अधिक खर्च किए गए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को लेकर सोने के कमोड का आरोप लगाया था, लेकिन अब प्रधानमंत्री की रैली में हुए खर्च को देखकर लगता है कि वहां प्लैटिनम का कमोड लगाया गया होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात चुनाव के दौरान प्रचार के लिए एक असली स्कूल तक नहीं मिला और शूटिंग के लिए नकली स्कूल व कंप्यूटर लैब बनानी पड़ी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में 2 करोड़ 40 लाख 86 हज़ार रुपए से ज़्यादा की रकम Mobile Toilet पर खर्च की गई। इन Toilet में शायद प्लेटेनियम का कमोड लगवाया गया है। गुजरात में प्रधानमंत्री को चुनावी दिखावा करने के लिए एक स्कूल नहीं मिला था, जिसके बाद उन्हें नक़ली स्कूल बनवाना पड़ा था… pic.twitter.com/4Fb1xq2noD — AAP (@AamAadmiParty) December 22, 2025 सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुए खर्च को लेकर महीनों तक बहस कराई गई, जबकि सेंट्रल विस्टा में बन रहे प्रधानमंत्री आवास पर हो रहे करोड़ों रुपये के खर्च की जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर छिपाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास की फाइलें सार्वजनिक की गईं, वीडियो बनाए गए, तब सुरक्षा का कोई मुद्दा नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री आवास पर सवाल उठते ही जानकारी देने से इनकार कर दिया जाता है। इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि डेडियापाड़ा से आप विधायक चैतर वसावा की आरटीआई के जरिए सामने आए तथ्यों के अनुसार, आदिवासी कल्याण फंड से प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में पंडाल, डोम, मंच, बसों, चाय-समोसे और वीआईपी सुविधाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए। उन्होंने बताया कि केवल पंडाल पर सात करोड़, डोम पर तीन करोड़, मंच पर पांच करोड़ और बसों के इंतजाम पर सात करोड़ रुपये खर्च हुए। BJP सरकार की आदिवासी विरोधी मानसिकता फिर हुई Expose‼️ ♦️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले दिनों जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यक्रम किया जिसमें ₹50 करोड़ से ज़्यादा का खर्च किया गया ♦️ इस कार्यक्रम में जो ₹50 करोड़ खर्च हुए, वह आदिवासी समाज के विकास के लिए जारी हुए फंड से… pic.twitter.com/QybSUZit1t — AAP (@AamAadmiParty) December 22, 2025 अनुराग ढांडा ने कहा कि जब आदिवासी हॉस्टलों में बच्चों को हर महीने मात्र 2100 रुपये मिलते हैं, तब एक-दो कार्यक्रमों पर 50 करोड़ रुपये उड़ाना अन्याय है। आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी नेताओं व अधिकारियों से पूरी राशि वसूलने की मांग की है।

#CityStates #Delhi #AamAadmiParty #GujaratBjpGovernment #GujaratPmModiRally #TribalDevelopmentFund #Aap'sStatementOnBjp #DelhiNews #PoliticalNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 20:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




50 करोड़ खर्च पर आप का कटाक्ष: 'पीएम की रैली में लगाया गया प्लैटिनम का कमोड, शूटिंग के लिए बनवाया नकली स्कूल' #CityStates #Delhi #AamAadmiParty #GujaratBjpGovernment #GujaratPmModiRally #TribalDevelopmentFund #Aap'sStatementOnBjp #DelhiNews #PoliticalNews #VaranasiLiveNews