Aligarh News: जल्द बदलेगी आमिर निशां की तस्वीर, अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू

अलीगढ़ नगर निगम के नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा कि आमिर निशां बाजार आने वाले दिनों में बदल जाएगा। साप्ताहिक बंदी होने पर बाजार में विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है। कूड़ा-कचरा को खत्म करने के लिए हर दुकान से कूड़ा लेने की शुरुआत की गई है। शुक्रवार की सुबह नगर आयुक्त ने बाजार में स्थानीय दुकानदारों को अतिक्रमण स्वयं हटाने और दुकानों के आगे अतिक्रमण और सामान न रखने की अपील की। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता सुरेश चंद को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बाजार के बाहर एएमयू से समन्वय स्थापित कर कब्जा मुक्त भूमि पर पार्किंग और आम नागरिकों की सुविधा के शौचालय बनवाए जाने का प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा व्यवस्थाओं में बदलाव सहयोग की भावना से ही आता है। हर बदलाव बेहतरी के लिए होता है। बाजार में शहरवासियों खासतौर से महिलाओं की सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम और स्मार्ट सिटी नागरिक सुविधाओं को प्रभावी बनाने का प्रयास करेगा। ट्रैफिक और यातायात में बाधित अतिक्रमण को दुकानदार स्वयं हटा लें। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता अशोक भाटी, विनय राय, दलवीर सिंह, अनिल आजाद, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

#CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AmirNishaMarketInAligarh #EncroachmentRemoval #AligarhMarket #AligarhNagarNigam #AligarhNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 21:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: जल्द बदलेगी आमिर निशां की तस्वीर, अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AmirNishaMarketInAligarh #EncroachmentRemoval #AligarhMarket #AligarhNagarNigam #AligarhNews #VaranasiLiveNews