आज का शब्द: धाम और कुँवर नारायण की कविता- यात्रा एक अवसर हो
'हिंदी हैं हम' शब्द शृंखला में आज का शब्द है- धाम, जिसका अर्थ है- मकान, घर, देवस्थान, पवित्र तीर्थ। प्रस्तुत है कुँवर नारायण की कविता- यात्रा एक अवसर हो हम सब एक सीधी ट्रेन पकड़ कर अपने अपने घर पहुँचना चाहते हम सब ट्रेनें बदलने की झंझटों से बचना चाहते हम सब चाहते एक चरम यात्रा और एक परम धाम हम सोच लेते कि यात्राएँ दुखद हैं और घर उनसे मुक्ति सचाई यूँ भी हो सकती है कि यात्रा एक अवसर हो और घर एक संभावना ट्रेनें बदलना विचार बदलने की तरह हो और हम सब जब जहाँ जिनके बीच हों वही हो घर पहुँचना
#Kavya #AajKaShabd #आजकाशब्द #Hindihanihum #हिंदीहैंहम #HindiHainHum #हिंदीहैंहम #HindiApnoKiBhashaSapnoKiBhasha #हिंदीअपनोंकीभाषासपनोंकीभाषा #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 18:04 IST
आज का शब्द: धाम और कुँवर नारायण की कविता- यात्रा एक अवसर हो #Kavya #AajKaShabd #आजकाशब्द #Hindihanihum #हिंदीहैंहम #HindiHainHum #हिंदीहैंहम #HindiApnoKiBhashaSapnoKiBhasha #हिंदीअपनोंकीभाषासपनोंकीभाषा #VaranasiLiveNews
