Aaj Ka Mithun Rashifal: मिथुन राशि वालों के लिए शानदार रहेगा दिन, पढ़ें आज का राशिफल

मिथुन राशि मिथुन राशि के लोग बुद्धिमान, चतुर और मिलनसार होते हैं। इनका संवाद कौशल बेहतरीन होता है, जिससे ये आसानी से किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं। ये हमेशा नई चीजें सीखने के इच्छुक रहते हैं और एक ही जगह ज्यादा समय तक टिकना इन्हें पसंद नहीं होता। इनकी जिज्ञासु प्रवृत्ति इन्हें कई बार अस्थिर भी बना सकती है। ये मनोरंजक और मज़ाकिया होते हैं, जिससे ये लोगों के बीच लोकप्रिय रहते हैं। पत्रकारिता, लेखन, मार्केटिंग और सेल्स जैसे क्षेत्रों में ये अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इनके विचारों की तेज़ी और रचनात्मकता इनकी सबसे बड़ी ताकत होती है।आइए जानते हैं आज का राशिफल। ज्योतिष के अनुसार, मिथुन राशि के जातकों के नाम इन अक्षरों से शुरू हो सकते हैं- का, की, कू, को, ह, ही, हु, हे, हो मिथुन दैनिक राशिफल(Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए धनधान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है, लेकिन आपको कोई बहलाने-फुसलाने की कोशिश कर सकता है। आप किसी की बातों पर भरोसा ना करें, जो लोग विदेश में व्यापार कर रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। माता जी की सेहत में गिरावट आने से भागदौड़ अधिक रहेगी। आपको किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेने की आवश्यकता है। आपको अपनी किसी गलती को दोहराने से बचना होगा, नहीं तो पिताजी आपसे नाराज हो सकते हैं। शुभ रंग: पीला उपाय: घर में शुभ मुहूर्त में दीप जलाएं और भगवान गणेश की पूजा करें। घर के आंगन में कोई पौधा लगाएं। किसी धार्मिक स्थल पर यात्रा करें और वहां ध्यान लगाएं। Numerology:मूलांक 1 वालों की किसके साथ बनेगी सबसे बेहतर जोड़ी जानें आपके लिए कौन है उपयुक्त जीवनसाथी Numerology:किनके साथ बनती है मूलांक 2 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी जानें कौन बन सकता है आपका जीवनसाथी Numerology:मूलांक 3 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी किन मूलांकों के साथ बनती है जानें क्या कहता है अंक शास्त्र डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

#Predictions #National #AajKaMithunRashifalKyaHai #TodayGeminiHoroscope #MithunRashi #GeminiHoroscopeInHindi #AajKaMithunRashifal #GeminiHoroscope #MithunRashifalToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 15:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aaj Ka Mithun Rashifal: मिथुन राशि वालों के लिए शानदार रहेगा दिन, पढ़ें आज का राशिफल #Predictions #National #AajKaMithunRashifalKyaHai #TodayGeminiHoroscope #MithunRashi #GeminiHoroscopeInHindi #AajKaMithunRashifal #GeminiHoroscope #MithunRashifalToday #VaranasiLiveNews