Noida News: रंजिश में युवक पर हमला, केस दर्ज

रंजिश में युवक पर हमला, केस दर्ज दनकौर संवाद। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने गांव के 4 लोगों पर रंजिश के चलते हमला करने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। भीकनपुर गांव निवासी सूरज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 29 मई को वह अपने घर से सूरजपुर कोर्ट के लिए बाइक से जा रहा था। वह कोर्ट परिसर में दुकान करता है। गांव के रहने वाले चार लोगों ने यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर रोक लिया और हमला कर दिया। पुलिस ने चरन सिंह, सतपाल, सचिन और नितिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#AYouthWasAttackedDueToEnmity #CaseRegistered #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: रंजिश में युवक पर हमला, केस दर्ज #AYouthWasAttackedDueToEnmity #CaseRegistered #VaranasiLiveNews