Pilibhit News: गैर समुदाय के युवक को पीटकर पुलिस को सौंपा

छात्रा और युवती को भी पुलिस को सौंपासंवाद न्यूज एजेंसी पूरनपुर। हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं ने एक रेस्टोरेंट से गैरसमुदाय के युवक के साथ छात्रा और एक युवती को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इससे पहले भीड़ ने युवक की जमकर पीटा। युवती को पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, जबकि सूचना पर छात्रा के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। घटना कोतवाली रोड स्थित एक रेस्टोरेंट की है। माधोटांडा थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा और उसी गांव का गैर समुदाय का युवक नाश्ता कर रहे थे। उनके साथ नगर की एक अन्य युवती भी थी। सूचना पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं ने छात्रा, युवती और युवक से पूछताछ की। इसके बाद युवक की पीट दिया। बाद में तीनों को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने युवती को उसके परिजन को सौंप दिया। सूचना पर छात्रा के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। बताया कि वह पहले भी युवक को कई बार लताड़ लगा चुके हैं। कोतवाल राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

#AYouthFromADifferentCommunityWasBeatenUpAndHandedOverToThePolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: गैर समुदाय के युवक को पीटकर पुलिस को सौंपा #AYouthFromADifferentCommunityWasBeatenUpAndHandedOverToThePolice #VaranasiLiveNews