Bhopal News: इटारसी से नर्मदापुरम के बीच चलती ट्रेन में युवती से छेड़छाड़, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
इटारसी से भोपाल के बीचशुक्रवार सुबह ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रही युवती के साथ छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चलती ट्रेन में छेड़छाड़ का वर्ष 2026 का यह पहला मामला है। रानीकमलापति जीआरपी ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो आरोपियों को जीआरपी ने ट्रेन से उतरते ही धर दबोचा, जबकि एक फरार हो गया है। रानीकमलापति जीआरपी के अनुसार 18 वर्षीय युवती शुक्रवार सुबह इटारसी से भोपाल के बीच सफर कर रही थी। जनरल कोच में खड़े होने को लेकर तीन युवकों ने पहले युवती और उसके परिजनों से गुंडागर्दी की। बाद में अन्य लोगों के साथ भी बदतमीजी करने लगे। इसके बाद वह नर्मदापुरम से पहले ही युवती के साथ सीट को लेकर छेड़छाड़ कर दी। घटना को लेकर युवती के परिजनों ने जब विरोध जताया तो उनके साथ भी आरोपियों ने झूमाझटकी कर दी। इसके बाद परिजनों ने नर्मदापुरम स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद जीआरपी ट्रेन में युवकों को तलाशा और दो को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी कहीं छिप गया, वह पुलिस को नहीं मिला। इसके बाद रानी कमलापति स्टेशन पर छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। दोनों आरोपी भी कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं। एक आरोपी की उम्र भी तस्दीक की जा रही है कि वह बालिग है या नाबालिग। फिलहाल जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है। ये भी पढ़ें-कियोस्क सेंटर से बरामद हुआ नकली नोट और प्रिंटर, दो आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने किया गिरोह को बेनकाब इनका कहना है जीआरपी नर्मदापुरम उप निरीक्षकएमएस सोमवंषी के अनुसार शुक्रवार सुबह इटारसी से नर्मदापुरम के मध्य एक ट्रेन के जनरल कोच में एक युवती के साथ तीन युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर टीम भेजकर दो युवकों को हिरासत में लिया गया था। नर्मदापुरम जीआरपी में शून्य पर प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए डायरी रानीकमलापति जीआरपी थाने को भेज दी गई है।
#CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #MovingTrain #MolestationCase #RanikamlapatiGrp #ItarsiBhopalRailwaySection #GeneralCoach #MolestationOfAGirl #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 21:37 IST
Bhopal News: इटारसी से नर्मदापुरम के बीच चलती ट्रेन में युवती से छेड़छाड़, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #MovingTrain #MolestationCase #RanikamlapatiGrp #ItarsiBhopalRailwaySection #GeneralCoach #MolestationOfAGirl #VaranasiLiveNews
