'खा रही हूं जहर': युवती ने वीडियो में दिखया... 'अगर हम मर जाएं तो', मेटा अलर्ट पर पहुंची पुलिस- निकला च्यूइंगम
थाना क्षेत्र की एक इंफ्लुएंसर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर खुदकुशी की कोशिश करते हुए लाइव आ गई। वीडियो लाइव होते ही हड़कंप मच गया और मेटा एआई ने गोरखपुर पुलिस को सूचना दी। लोकेशन को ट्रेस करते हुए पुलिस पहुंची तो पता चला कि युवती ने दोस्तों के साथ प्रैंक किया था। उसने च्यूइंगम खाकर वीडियो बनाया था। पुलिस ने उसे सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, बिहार के गोपालगंज जिले जिले की रहने वाली युवती गुलरिहा क्षेत्र में किराए का मकान लेकर होटल में शेफ का काम करती है। इसके साथ वह यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर वीडियो पोस्ट करती रहती है। शुक्रवार दोपहर एक बजे पुलिस को मेटा से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती लाइव आकर खुदकुशी की कोशिश कर रही है।
#CityStates #Gorakhpur #GorakhpurHindiNews #CityAndState #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 12:50 IST
'खा रही हूं जहर': युवती ने वीडियो में दिखया... 'अगर हम मर जाएं तो', मेटा अलर्ट पर पहुंची पुलिस- निकला च्यूइंगम #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurHindiNews #CityAndState #VaranasiLiveNews
