Jhabua News: झाबुआ के बांछीखेड़ा में युवक ने मुंह में रखकर फोड़ा सुतली बम, जबड़े के उड़े चीथड़े

झाबुआ जिले से एक चौंकाने वाली और दर्दनाक खबर सामने आई है, जहांएक युवक ने फिल्मी स्टाइल में सूतली बम मुंह में रखकर फोड़ दिया, जिसके चलते उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया और मुंह के चीथड़े उड़ गए। जानकारी के अनुसार यह घटना झाबुआ जिले के बाछीखेड़ा गांव की है। बताया जा रहा है कि युवक लगातार पटाखे और रस्सी बम फोड़ रहा था। इसी दौरान उसने एक सुतली बम जलाकर मजाक में अपने मुंह में रख लिया। जैसे ही बम फटा, तेज धमाके के साथ उसका चेहरा लहूलुहान हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहांउसका इलाज शुरू किया गया।जानकारी के मुताबिक टेमरिया का रहने वाला 18 साल का रोहित पिता संजू सोलंकी अपने मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ रहा था। वह एक के बाद एक सात बम फोड़ चुका था। आठवां बम फोड़ने के दौरान तेज धमाके के साथ उसका जबड़ा उड़ गया। इस हादसे में रोहित लहूलुहान हो गया।पेटलावद अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि युवक का जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। चेहरे पर घाव हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रतलाम रेफर किया गया है।

#CityStates #Dhar #Jhabua #MadhyaPradesh #JhabuaMishap #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhabua News: झाबुआ के बांछीखेड़ा में युवक ने मुंह में रखकर फोड़ा सुतली बम, जबड़े के उड़े चीथड़े #CityStates #Dhar #Jhabua #MadhyaPradesh #JhabuaMishap #VaranasiLiveNews