Shahjahanpur News: पशु भगाने खेत पर गया युवक संदिग्ध हालात में लापता

बंडा। रसूलपुर गढि़या गांव में सोमवार को सुबह खेत पर फसल खा रहे छुट्टा पशुओं को भगाने गया युवक राजेश संदिग्ध हालात में लापता हो गया। उसकी साइकिल और चप्पलें खेत से कुछ दूर गांव के संपर्क मार्ग पर पड़ी पाए जाने से घरवालों को उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। गांव के अमर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र राजेश कुमार को सोमवार सुबह किसी ने सूचना दी कि उनके खेत में छुट्टा पशु घुसकर फसल खा रहे हैं। इस पर वह साइकिल से सुबह खेत पर पशुओं को भगाने के लिए चला गया। काफी समय तक वह घर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान गांव के पक्के मार्ग पर उसकी चप्पलें और साइकिल पड़ी मिलीं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने भी मौके पर जाकर ग्रामीणोंं से पूछताछ की। पुलिस ने गन्ने के कई खेत भी खंगाले, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और अब मामले से जुड़े कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। संवाद

#AYoungManWhoWentToTheFieldToChaseAwayAnimalsHasGoneMissingUnderSuspiciousCircumstances. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: पशु भगाने खेत पर गया युवक संदिग्ध हालात में लापता #AYoungManWhoWentToTheFieldToChaseAwayAnimalsHasGoneMissingUnderSuspiciousCircumstances. #VaranasiLiveNews