Bhopal News: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक की संदिग्ध मौत, दोस्तों संग मनाया था जन्मदिन

राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वह कार में दोस्तों को बेसुध हालत में मिला था। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी देर रात कोलार थाना क्षेत्र में हुई है। युवक कमला नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर का रहने वाला था। शनिवार को उसका पोस्टमार्टम कर शव दोस्तों-रिश्तेदारों को सौंप दिया गया। मृतक युवक का दो दिन पहले जन्मदिन था, उसने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था। कोलार थाना पुलिस के अनुसार 24 ईशान दुबे नेहरू नगर में रहता था। वह देर रात कोलार रोड में स्थित एक रेस्टोरेंट पर खाना खाने गया था। वहां कुछ खाने के बाद वह घर लौट रहा था। तभी कोलार डी मार्ट के पास उसके सीने में तेज दर्द हुआ और घबराहट होने लगी। इसकी सूचना उसने अपने दोस्त राज को फोन पर दी। इसके बाद राज ने एक अन्य दोस्त को उसकी मदद के लिए मौके पर भेजा। दोस्त जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि ईशान बेसुध हालत में कार के अंदर पड़ा हुआ है। वह ड्राइविंग सीट पर था। दोस्त ने अन्य लोगों की मदद से उसे पास की एक अस्पताल में पहुंचाया, जहां चेक करने के बाद उसे किसी बडे़ अस्पताल ले जाने को कहा। इसके बाद उसके दोस्त उसे लेकर दूसरे बड़े निजी अस्पताल पहुंचे। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें-धर्मेंद्र बिलोटिया से विवाद पड़ा भारी इन्फ्लूएंसर वीर शर्मा को फोन पर मिली धमकी घर का इकलौता चिराग था ईशान ईशान अपने घर का इकलौता चिराग था। उसके पिता का कई साल पहले निधन हो चुका है। उसकी मां केंद्र सरकार की कर्मचारी हैं। ईशान अपनी मां के साथ ही रहता था। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। ईशान का 26 दिसंबर को 24वां जन्मदिन था। पुलिस मौके क असली कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

#CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #SuspiciousDeath #YoungMan'sDeath #CompetitiveExam #YoungManFoundInCar #ChestPain #Post-mortemReport #NehruNagar #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 22:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक की संदिग्ध मौत, दोस्तों संग मनाया था जन्मदिन #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #SuspiciousDeath #YoungMan'sDeath #CompetitiveExam #YoungManFoundInCar #ChestPain #Post-mortemReport #NehruNagar #VaranasiLiveNews