Ludhiana News: रंजिश में युवक को गोली मारी, चार के खिलाफ केस दर्ज
तरनतारन। भिखीविंड कस्बे में रंजिश के चलते एक युवक को कार सवारों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक गुरलाल सिंह को तुरंत भिखीविंड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस घटना के बाद चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 30 बोर के दो गोली के खोल बरामद किए हैं।गुरलाल सिंह के भाई अमृतपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उनका चाचा जसविंदर सिंह घर के बाहर खड़े थे, तभी उनका भाई गुरलाल गली में जा रहा था। इसी दौरान डीएवी स्कूल की तरफ से एक स्विफ्ट कार आई, जिसमें प्रभदीप सिंह, गुरभिंदर सिंह और दो अन्य अज्ञात लोग सवार थे। आरोपियों ने गुरलाल से बदला लेने की धमकी दी और पिस्तौल निकालकर उसे डराने लगे। जब गुरलाल भागने लगा, तो गुरभिंदर सिंह ने पिस्तौल से गोली चला दी, जो उसके कंधे के पास लगी। इसके बाद भी आरोपियों ने और गोलियां चलाईं, लेकिन गुरलाल बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है।
#AYoungManWasShotInARevengeAttack;ACaseHasBeenRegisteredAgainstFourPeople. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:00 IST
Ludhiana News: रंजिश में युवक को गोली मारी, चार के खिलाफ केस दर्ज #AYoungManWasShotInARevengeAttack;ACaseHasBeenRegisteredAgainstFourPeople. #VaranasiLiveNews
