Pilibhit News: जालसाजों ने फर्जी अभिलेखों पर युवक को भेजा लंदन, एयरपोर्ट पर पुलिस ने पकड़ा

पीलीभीत से फर्जी अभिलेखों से लंदन भेजे गए माधोटांडा थाने के गांव सपहा निवासी अंग्रेज सिंह को वहां की स्थानीय पुलिस ने पकड़ लिया। दो महीने से वह लंदन में ही हिरासत में है। परिजनों ने एसपी से शिकायत की तो पुलिस ने आइलेट संचालक हरसिमरन सिंह और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, बिना वीजा युवक को जंगल के रास्ते मलयेशिया भेजने और विदेश भेजने के नाम पर ठगी के दो अन्य मामलों में भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। माधोटांडा थाने के गांव सपहा निवासी रजिंदर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसके पुत्र अंग्रेज सिंह को वेलकेन आइलेट संचालक हरसिमरन सिंह और उसके साथियों ने बातों में फंसाकर लंदन भिजवाने का झांसा दिया। कागजात और अभिलेख मांगे। पुत्र के हाईस्कूल पास होने की जानकारी देने पर आइलेट सेंटर संचालकों ने अभिलेख अपने आप तैयार कराने का आश्वासन दिया। तब उसने जमीन गिरवी रखकर और रिश्तेदारों से उधार लेकर 20 लाख रुपये, अंग्रेज सिंह की हाईस्कूल की मार्कशीट आइलेट सेंटर संचालकों को दी। आरोप है कि पुत्र को फर्जी अभिलेख तैयार कराकर 28 जनवरी 2025 को लंदन भेज दिया गया। लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर पुलिस ने अंग्रेज सिंह को पकड़ लिया। वह अभी लंदन पुलिस की हिरासत में है। रजिंदर सिंह ने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने हरसिमरन सिंह और उसके अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

#CityStates #Pilibhit #FirLodged #FakeDocuments #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 30, 2025, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: जालसाजों ने फर्जी अभिलेखों पर युवक को भेजा लंदन, एयरपोर्ट पर पुलिस ने पकड़ा #CityStates #Pilibhit #FirLodged #FakeDocuments #VaranasiLiveNews