Damoh News: मंगोला में डंडों और धारदार हथियार से युवक की हत्या, विश्वकर्मा परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप

दमोह के मगरोंन थाना क्षेत्र के मंगोला गांव में शनिवार की शाम पुराने विवाद पर एक युवक की छह लोगों ने लाठी, डंडों से पीट कर हत्या कर दी। मृतक को तत्काल ही डायल 112 के माध्यम से बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने भी मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक देव सिंह लोधी 38 निवासी मंगोला के भतीजे आशु लोधी ने बताया कि शनिवार की शाम उसके चाचा घर के बाहर बैठे थे। तभी विश्वकर्मा परिवार के रामलाल विश्वकर्मा, बद्री, दीपक, शीलरानी, अंशुल, श्रीराम, रामप्रसाद, दयाल और गुटई एवं लोगों ने साथ चलने कहा। चाचा ने मना किया तो आरोपियों ने उन पर डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हम लोग बचाने पहुंचे तो आरोपी भाग निकले। चाचा घायल अवस्था में सड़क पर पड़े थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी और डायल 112 वाहन की मदद से घायल को बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह मृतक का पंचनामा होने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। ये भी पढ़ें-हीरे की धोखाधड़ी से शुरू हुआ न्याय का महाआंदोलन! लाठीचार्ज के खिलाफ नेहरू स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब घटना के बाद गांव में तनाव है पुलिस पूरी रात गांव में आरोपियों की तलाश में घूमती रही। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों का यह भी आरोप है कि जिन लोगों ने हत्या की है, उनके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह खुलेआम गांव में इसी तरह गुंडागर्दी करते हैं। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि थाना प्रभारी से उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं।

#CityStates #Crime #Damoh #MadhyaPradesh #MagronPoliceStation #MangolaVillage #Murder #OldDispute #AttackWithSticksAndClubs #DevSinghLodhi #TensionInTheVillage. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 09:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: मंगोला में डंडों और धारदार हथियार से युवक की हत्या, विश्वकर्मा परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप #CityStates #Crime #Damoh #MadhyaPradesh #MagronPoliceStation #MangolaVillage #Murder #OldDispute #AttackWithSticksAndClubs #DevSinghLodhi #TensionInTheVillage. #VaranasiLiveNews