Gwalior News: तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों ने चक्काजाम किया, मुआवजे की मांग
ग्वालियर में तेज रफ्तार ने एक परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने मेला ग्राउंड में शव रखकर चक्काजाम कर दिया। जानकारी के अनुसार मुकेश कुशवाहा नामक युवक को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मुकेश कई मीटर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिवार में पत्नी और एक छोटा बच्चा है। हादसे के बाद से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मेला ग्राउंड में मृतक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है और अब तक आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। लोगों का कहना है कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही और पुलिस न तो उनकी मदद कर रही है और न ही आरोपी को पकड़ पा रही है। ये भी पढ़ें:Indore:भागीरथपुरा में फैली बीमारी को पहले माना महामारी, फिर बताया प्रकोप मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस प्रशासन प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहा है। हालांकि प्रदर्शनकारी आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि यह मामला हिट एंड रन का है। एक अनियंत्रित कार तेज रफ्तार में आई और टक्कर मारकर फरार हो गई, जिससे युवक की मौत हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन और उसके चालक की पहचान करने में जुटी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
#CityStates #Crime #Gwalior #MadhyaPradesh #TheHavocOfHighSpeed #YoungManDiesInARoadAccident #FairGround #PoliceForceDeployed #HitAndRun #CctvFootage #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 15:42 IST
Gwalior News: तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों ने चक्काजाम किया, मुआवजे की मांग #CityStates #Crime #Gwalior #MadhyaPradesh #TheHavocOfHighSpeed #YoungManDiesInARoadAccident #FairGround #PoliceForceDeployed #HitAndRun #CctvFootage #VaranasiLiveNews
