Roorkee News: पानी की निकासी के विवाद में युवक पर रॉड से हमला
दूषित पानी की निकासी के लिए हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे घायल कर दिया। बीचबचाव के लिए आए उसके परिजनों की भी पिटाई की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।लक्सर कोतवाली के रणसूरा गांव निवासी मेहरबान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नौ जनवरी को उसका बेटा फारूख अपनी आटा चक्की पर बैठा था। इस दौरान पड़ोस के फैयाज ने नाली में मिट्टी डालकर दूषित पानी की निकासी आम रास्ते की ओर कर दी। फारूख ने इसका विरोध किया तो आरोपी घर से लोहे की रॉड लेकर आया और उसके साथ ही उसके परिवार के लियाकत, जव्वाद, जुनैद और सुहैल भी लाठी डंडे लेकर आ गए।आरोपियों ने फारूख पर हमला कर उसे घायल कर दिया। शोर सुनकर परिवार के आरिफ और शाहरुख बीचबचाव करने के लिए आए। हमलावरों ने उनकी भी पिटाई कर दी। अचेत अवस्था में फारूख को स्थानीय अस्पताल लाया गया। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां उसका उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
#AYoungManWasAttackedWithARodOverADisputeRegardingWaterDrainage #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 18:57 IST
Roorkee News: पानी की निकासी के विवाद में युवक पर रॉड से हमला #AYoungManWasAttackedWithARodOverADisputeRegardingWaterDrainage #VaranasiLiveNews
