Sagar News: लाइक्स और व्यूज के लिए युवक ने रचा खुदकुशी का ड्रामा, दूध को जहर बताकर वीडियो किया वायरल

सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने और लाइक्स-व्यूज पाने की चाहत में युवा किस हद तक जा सकते हैं, इसका एक हैरान कर देने वाला मामला बांदरी थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां एक युवक ने कीटनाशक की खाली शीशी में दूध भरकर उसे पीने का नाटक किया और खुदकुशी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हकीकत कुछ और ही निकली। साइबर कंट्रोल रूम से मिली थी सूचना पुलिस के अनुसार, 18 दिसंबर को सागर साइबर कंट्रोल रूम से बांदरी पुलिस को सूचना मिली कि रजवांस निवासी संजय पिता कमलेश विश्वकर्मा ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। मामले की गंभीरता और युवक की जान को खतरे में देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल एवं एएसपी संजीव उइके ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। ये भी पढ़ें-पूर्व प्रिंसिपल डॉ. रहमान को क्लीनचिट, कट्टरता फैलाने के आरोप से 3 साल बाद बरी हुए पुलिस को देख युवक के उड़े होश एसडीओपी खुरई सचिन परते के मार्गदर्शन में थाना बांदरी की टीम तत्काल युवक के घर पहुंची। पुलिस को दरवाजे पर देख युवक घबरा गया। जब उससे वीडियो के बारे में पूछताछ की गई, तो उसने सच उगल दिया। युवक ने बताया कि उसने सिर्फ अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए कीटनाशक की साफ की हुई डिब्बी में गाय का दूध भरा था और जहर पीने का नाटक करते हुए वीडियो शूट किया था। मेडिकल चेकअप में निकला पूरी तरह स्वस्थ पुलिस ने युवक की बातों की पुष्टि के लिए उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मालथोन ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। डॉक्टरों ने गहन जांच के बाद युवक को पूरी तरह स्वस्थ घोषित किया। पुलिस अब भ्रामक सूचना फैलाने और जनमानस में भय पैदा करने के मामले में युवक पर वैधानिक कार्रवाई कर रही है। सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के लिए झूठी या भ्रामक पोस्ट न डालें। ऐसी हरकतें न केवल कानूनन अपराध हैं, बल्कि इससे समाज में अनावश्यक दहशत फैलती है। दुरुपयोग करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

#CityStates #MadhyaPradesh #Sagar #SagarNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sagar News: लाइक्स और व्यूज के लिए युवक ने रचा खुदकुशी का ड्रामा, दूध को जहर बताकर वीडियो किया वायरल #CityStates #MadhyaPradesh #Sagar #SagarNews #VaranasiLiveNews