Jammu Kashmir: शादी से लौट रही कार हादसे का शिकार, एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
बाड़ी ब्राह्मणा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरोर अड्डे के पास शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की माैत हो गई। एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। सरोर अड्डे के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में घायल को विजयपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान साकिब नजीर (26) निवासी बनिहाल के रूप में हुई है। वर्तमान में वह जम्मू के सिद्धड़ा में रह रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के लिए शव जीएमसी जम्मू भेजा गया है। एक अन्य मामले में शनिवार सुबह करीब आठ बजे जम्मू से सांबा जा रही कार ने सरोर अड्डे के पास राहगीर को टक्कर मार दी। घायल की पहचान कादी राम निवासी कार्थोली के रूप में हुई है। उसे गंभीर चोटें आईं हैं। घायल को उपचार के लिए एआईआईएमएस अस्पताल विजयपुर में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार कार में सवार लोग जम्मू में एक शादी समारोह से लाैट रहे थे। सरोर में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। राहगीर भी इसकी चपेट में आ गया। थाना बाड़ी ब्राह्मणा में दोनों घटनाओं पर मामले दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
#CityStates #Jammu #BariBrahmanaRoadAccident #SaroreAddaAccident #SambaRoadAccident #Hit-and-runByUnknownVehicle #YoungManKilled #PedestrianSeriouslyInjured #Jammu-sambaHighwayAccident #CarHitDivider #BariBrahmanaPoliceStation #RoadSafetyJammu #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 11:49 IST
Jammu Kashmir: शादी से लौट रही कार हादसे का शिकार, एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल #CityStates #Jammu #BariBrahmanaRoadAccident #SaroreAddaAccident #SambaRoadAccident #Hit-and-runByUnknownVehicle #YoungManKilled #PedestrianSeriouslyInjured #Jammu-sambaHighwayAccident #CarHitDivider #BariBrahmanaPoliceStation #RoadSafetyJammu #VaranasiLiveNews
