Chhatarpur News: मछली के जाल में फंसने से युवक की मौत, जाल निकालते समय तालाब में डूबा, साथी पर गंभीर आरोप
जिले के सटई थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां मछली पकड़ने के दौरान जाल निकालने के प्रयास में एक मछुआरे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने उसके साथी मछुआरे पर लापरवाही बरतने और जान-बूझकर जोखिम में डालने के गंभीर आरोप लगाए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सटई थाना क्षेत्र स्थित विजयपुर तालाब में गुरुवार दोपहर मनोज रैकवार अपने साथियों के साथ मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान मछली पकड़ने का जाल तालाब में फंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक साथी मछुआरे अनवर हुसैन ने मनोज से जाल निकालने को कहा, जिसके बाद मनोज तालाब के गहरे पानी में उतरा। जाल में उलझने के कारण वह खुद को संभाल नहीं पाया और गहराई में डूब गया। ये भी पढ़ें:Bhopal News:मठ-मंदिरों की जमीन नीलामी पर दिग्विजय सिंह का तीखा विरोध, बोले- पुजारियों की आजीविका पर सीधा हमला मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद मनोज को तालाब से बाहर निकाला और तत्काल सटई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे छतरपुर जिला अस्पताल रैफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद मनोज को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ललतू रैकवार ने आरोप लगाया कि अनवर हुसैन ने मनोज पर जाल निकालने का दबाव बनाया था, जबकि मनोज को तैरना अच्छी तरह नहीं आता था। इसी दबाव में आकर वह तालाब में उतरा और हादसे का शिकार हो गया। वहीं इस मामले में साथी मछुआरे अनवर हुसैन का कहना है कि मनोज एक कुशल गोताखोर था और उसने स्वयं जाल निकालने की जिम्मेदारी ली थी। अनवर ने यह भी बताया कि वही मनोज को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया था। सटई थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #YoungManTrappedInFishingNet #YoungManDies #DrownedInPondWhileTakingOutTheNet #FishermanDrownedInPond #ChhatarpurNews #SataiPoliceStation #VijaypurVillage #CommunityHealthCenter #DistrictHospital #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 23:44 IST
Chhatarpur News: मछली के जाल में फंसने से युवक की मौत, जाल निकालते समय तालाब में डूबा, साथी पर गंभीर आरोप #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #YoungManTrappedInFishingNet #YoungManDies #DrownedInPondWhileTakingOutTheNet #FishermanDrownedInPond #ChhatarpurNews #SataiPoliceStation #VijaypurVillage #CommunityHealthCenter #DistrictHospital #VaranasiLiveNews
