Kangra News: सहौड़ा में मकान की छत से गिरकर युवक की मौत

गगल (कांगड़ा)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहौड़ा में बुधवार को व्यक्ति दोमंजिला मकान की छत से गिर गया। इससे नवीन कुमार (38) पुत्र सरजीवन सिंह की मौत हो गई। पंचायत प्रधान किरण बाला ने बताया कि बुधवार सुबह नवीन अपने दोमंजिला मकान की छत पर खड़े होकर बांस के डंडे से दराटी बांधकर पास के पेड़ की टहनियां काट रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सीधे नीचे पत्थरों पर जा गिरे। ऊंचाई से पत्थरों पर गिरने के कारण नवीन को गंभीर चोटें आईं। परिजनों द्वारा उन्हें तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन घावों के ताव न सहते हुए उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। नवीन अपने पीछे पत्नी, एक बेटा, एक बेटी और वृद्ध माता-पिता को छोड़ गए हैं। वहीं, एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। संवाद

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सहौड़ा में मकान की छत से गिरकर युवक की मौत #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews