Panchkula News: युवक ने सल्फास खाकर दी जान, वीडियो में परेशान करने वालों के बताए नाम

संवाद न्यूज एजेंसीजलालाबाद। संपत्ति विवाद और नर्स परवीन गाबा से चल रहे तनाव के चलते एक युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मोबाइल से मिले वीडियो में उसने कहा कि वह नर्स परवीन गाबा और साजन सेतिया से तंग आकर यह कदम उठा रहा है। पुलिस ने मां के बयान पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी बूटा सिंह ने बताया कि दशमेश नगर निवासी सोमा पत्नी राजपाल ने बयान दर्ज करवाए थे कि उनके दो बेटे हैं बड़ा बुध प्रकाश और छोटा बलविंदर सिंह, दोनों ही विवाहित हैं। करीब दो साल पहले उन्होंने अपना मकान साजन सेतिया को बेच दिया था। पिछले करीब एक महीने से साजन सेतिया उनके बेटे बुध को फोन करके परेशान कर रहा था। वह उसे धमकी देता था कि तुम्हारा घर कुर्की हुआ है, तुमने इस घर से किसी की जमानत करवाई है। इससे बुध प्रकाश मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। करीब डेढ़ महीना पहले उसकी बहू सुनीता रानी का प्रसव समय नजदीक था। परिवार उसे इलाज के लिए नर्स प्रवीन गाबा के पास ले गया था। प्रवीन गाबा ने अपने घर में ही क्लीनिक बनाया हुआ है। इलाज शुरू होने के बाद उसने सुनीता रानी को ज्योति अस्पताल, जलालाबाद चेक करवाने भेजा और खुद प्रसव करवाने लगी। करीब आधे से पौन घंटे बाद उसने कहा कि सुनीता की हालत खराब हो गई है और उसे अच्छे इलाज के लिए ले जाना पड़ेगा। हालत ज्यादा बिगड़ने पर डाॅक्टर उसे एक से दूसरे अस्पताल रेफर करते रहे लेकिन रास्ते में हालत और बिगड़ने पर उसे शिवालिक मेडिसिटी अस्पताल, जलालाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमा ने बताया उन्होंने नर्स प्रवीन गाबा से सुनीता रानी का मेडिकल रिकॉर्ड मांगा, लेकिन उसने कोई रिकॉर्ड नहीं दिया और टालमटोल करती रही। नर्स की लापरवाही से ही उसकी बहू की मौत हुई थी। उनके बेटे बुध प्रकाश ने कई बार परवीन गाबा से मेडिकल रिपोर्ट मांगी, मगर नर्स ने सुनने के बजाय उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। उधर, साजन सेतिया भी उसके बेटे को फोन कर बार-बार धमकियां देता रहा कि मैं तुझ पर केस करवा दूंगा, तूने हमें कुर्की वाला मकान दिया है। इन दोनों से परेशान होकर उनके बेटे बुध प्रकाश ने 18 अक्तूबर सुबह सल्फास की गोलियां खा लीं। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया, इलाज के दौरान उसी रात करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई। परिवार ने बताया कि मौत के बाद जब उन्होंने बुध प्रकाश का मोबाइल खोला तो उसमें एक वीडियो मिला, जिसमें उसने स्पष्ट कहा था कि वह नर्स परवीन गाबा और साजन सेतिया से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। उनके बेटे ने इन दोनों से परेशान होकर अपनी जान दी है। पुलिस ने प्रवीन गाबा और साजन सेतिया पर धारा 108, 3(5) बीएनएस (306, 34) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

#AYoungManCommittedSuicideByConsumingSulphas #NamedHisHarassersInTheVideo. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 18:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: युवक ने सल्फास खाकर दी जान, वीडियो में परेशान करने वालों के बताए नाम #AYoungManCommittedSuicideByConsumingSulphas #NamedHisHarassersInTheVideo. #VaranasiLiveNews