Karnal News: दोस्त ने उधार दो लाख नहीं लौटाए तो युवक ने दी जान

मतलौडा। धर्मगढ़ गांव में रिफाइनरी में काम करने वाले अजय (28) ने सोमवार की शाम घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने गांव के ही रिंकू और सुरजीत पर ब्याज पर लिए दो लाख रुपये नहीं लौटाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।मृतक के भाई दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। वह दो भाई हैं। पिता की मौत का क्लेम 18 लाख रुपये उसके व छोटे भाई अजय और मां के खाते मे आए थे। अजय का गांव के ही सुरजीत के साथ उठना बैठना था। अजय ने नवंबर माह में सुरजीत को दो लाख रुपये ब्याज पर उधार दिए थे। जब परिजनों को पैसों की जरूरत हुई तो उन्होंने अजय से पैसों के बारे में पूछा। अजय ने सुरजीत से पैसे वापस मांगे। लेकिन उसने पैसे वापस करने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। जिससे वह तनाव में आ गया और सोमवार शाम को उसने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने एसएचओ सदर थाना के नाम पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया। शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।

#AYoungManCommittedSuicideAfterHisFriendFailedToReturnTheLoanOfRs2Lakh. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 03:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: दोस्त ने उधार दो लाख नहीं लौटाए तो युवक ने दी जान #AYoungManCommittedSuicideAfterHisFriendFailedToReturnTheLoanOfRs2Lakh. #VaranasiLiveNews