Sikar News: श्रद्धालुओं की भीड़ में घूम रहा था हथियारबंद युवक, पुलिस ने दबोचा

धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसी बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने एक अहम कार्रवाई को अंजाम दिया है। खाटू कस्बे में देसी कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। थाना प्रभारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि आरोपी की पहचान अखिल योगी (20 वर्ष), पुत्र सुरेश कुमार योगी के रूप में हुई है। आरोपी खाटूश्यामजी कस्बे के वार्ड नंबर 10 का निवासी है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और देसी कट्टा जब्त कर लिया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक हथियार लेकर सिसोदिया कॉलोनी क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह देसी कट्टा कहां से लेकर आया और क्या किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी का किसी गिरोह या आपराधिक गतिविधि से कोई संबंध तो नहीं है। गौरतलब है कि खाटूश्यामजी क्षेत्र में पहले चेन स्नेचिंग और चोरी जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन यह पहला मामला है जब किसी युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी कारण पुलिस मामले को हर एंगल से खंगाल रही है। ये भी पढ़ें:आदिवासी नेता महेंद्रजीत करेंगे कांग्रेस में घर वापसी! प्रदेश प्रभारी से मुलाकात के बाद अटकलें तेज पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ह्यूमन इंटेलिजेंस नेटवर्क को लगातार मजबूत किया जा रहा है। समय रहते मिली सूचनाओं के आधार पर पुलिस आगे भी सख्त और प्रभावी कार्रवाई करती रहेगी, ताकि धार्मिक नगरी में कानून-व्यवस्था बनी रहे और श्रद्धालु सुरक्षित महसूस कर सकें।

#CityStates #Crime #Rajasthan #Sikar #RajasthanNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 08:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sikar News: श्रद्धालुओं की भीड़ में घूम रहा था हथियारबंद युवक, पुलिस ने दबोचा #CityStates #Crime #Rajasthan #Sikar #RajasthanNews #VaranasiLiveNews