Raigarh Accident: तेज रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर ने मासूम को मारी जोरदार टक्कर, हुई मौत; लैलूंगा क्षेत्र की घटना

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, उग्रसेन चौहान ने बताया कि वह ग्राम जमुना का रहने वाला है। कल शाम 4 बजे उसकी बेटी कुमारी बालमति चौहान गांव के अन्य बच्चों साथ गली में खेल रही थी। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला चंदन चौहान अपने ट्रैक्टर से बस्ती तरफ से अपने घर तरफ जाते समय तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बालमति को टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने पर उसे लैलूंगा अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रारंभिक जांच के दौरान ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता की रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस ट्रैक्टर चालक चंदन चौहान के अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

#CityStates #Raigarh #RaigarhAccident #RaigarhChhattisgarh #RaigarhHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 10:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raigarh Accident: तेज रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर ने मासूम को मारी जोरदार टक्कर, हुई मौत; लैलूंगा क्षेत्र की घटना #CityStates #Raigarh #RaigarhAccident #RaigarhChhattisgarh #RaigarhHindiNews #VaranasiLiveNews