Shahjahanpur News: शौच के लिए खेत पर गई महिला से दुष्कर्म
तिलहर। एक गांव में सोमवार की शाम शौच के लिए खेत पर गई महिला को एक युवक ने पकड़ कर गन्ने के खेत में खींच लिया और धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के खेतों पर मौजूद लाेग वहां पहुंचे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर उसका मेडिकल कराने के साथ आरोपी धर्मेंद्र वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। संवाद
#AWomanWasRapedWhileSheWentToTheFieldToDefecate. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:45 IST
Shahjahanpur News: शौच के लिए खेत पर गई महिला से दुष्कर्म #AWomanWasRapedWhileSheWentToTheFieldToDefecate. #VaranasiLiveNews
