Chandigarh News: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी पर केस दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसीमोगा। शहर में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। थाना सिटी साउथ पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना सिटी साउथ के एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि मोगा जिले की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ कंडा निवासी कच्चा दोसांझ रोड, मोगा) ने उसे शादी का झांसा दिया था। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसे अपने विश्वास में लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी अपनी बात से मुकर गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिटी साउथ मोगा की पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है। मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई गुरदेव सिंह कर रहे हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि शिकायतकर्ता युवती व आरोपी मनप्रीत सिंह दोनों एक ही स्कूल में पिछले दो-तीन साल से पढ़ते थे। इस दौरान दोनों में दोस्ती हुई। युवक शादी का झांसा देकर उसकी मर्जी के बिना लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था।

#AWomanWasRapedAfterBeingLuredIntoARelationshipWithThePromiseOfMarriage;ACaseHasBeenRegisteredAgainstTheAccused. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी पर केस दर्ज #AWomanWasRapedAfterBeingLuredIntoARelationshipWithThePromiseOfMarriage;ACaseHasBeenRegisteredAgainstTheAccused. #VaranasiLiveNews