उत्तराखंड़: नैनीताल के धानाचूली में तेंदुए का आतंक, महिला पर हमला कर उतारा मौत के घाट, दहशत में जी रहे ग्रामीण
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक में रविवार दोपहर को उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला की तेंदुए के हमले में मौत हो गई। खुटियाखाल गांव में हुई इस घटना ने स्थानीय ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है और वन विभाग के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर लगभग 12 बजे, गंगा देवी पत्नी जीवन चंद्र अपने घर के पास ही थीं, तभी अचानक एक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। तेंदुए के क्रूर हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम हरकत में आ गई और तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। इस दुखद घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले काफी समय से इलाके में तेंदुए की सक्रियता देखी जा रही थी और कई बार इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी। इसके बावजूद, विभाग द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, जिसके परिणामस्वरूप आज एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है। घटना की पुष्टि करते हुए धारी एसडीएम अंशुल भट्ट ने बताया कि उन्हें महिला पर तेंदुए के हमले और उसकी मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम घटना स्थल को रवाना हो गए हैं।
#CityStates #Nainital #NainitalNewsToday #LeopardAttack #Leopard #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:56 IST
उत्तराखंड़: नैनीताल के धानाचूली में तेंदुए का आतंक, महिला पर हमला कर उतारा मौत के घाट, दहशत में जी रहे ग्रामीण #CityStates #Nainital #NainitalNewsToday #LeopardAttack #Leopard #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews
