Chandigarh News: विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी, महिला एजेंट पर केस दर्ज

अमृतसर। विदेश भेजने का झांसा देकर पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने महिला एजेंट करिश्मा खन्ना के खिलाफ केस दर्ज किया है। करिश्मा खन्ना, पत्नी अमरिंदर सिंह और निवासी गुरु अमरदास एवेन्यू, एयरपोर्ट रोड, पर यह मामला सामने आया। पीड़ित के परिवार ने बताया कि बहन संदीप कौर को पहले दुबई और फिर कनाडा भेजने का वादा किया गया था। इसके लिए उन्होंने द वीजा केंद्र के नाम पर ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया। पांच लाख रुपए लेने के बाद न तो उन्हें विदेश भेजा गया और न ही पैसे वापस किए गए। थाना इस्लामाबाद पुलिस ने शिकायत पर जांच कर मामला दर्ज किया है। इससे पहले करिश्मा के पति अमरिंदर सिंह पर भी इस थाना में एक दर्जन से अधिक धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। संवाद

#AWomanAgentHasBeenBookedForDefraudingSomeoneOf5LakhRupeesOnThePretextOfSendingThemAbroad. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी, महिला एजेंट पर केस दर्ज #AWomanAgentHasBeenBookedForDefraudingSomeoneOf5LakhRupeesOnThePretextOfSendingThemAbroad. #VaranasiLiveNews