Una News: हरिशाह दरबार अंबोआ में शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
संवाद न्यूज एजेंसी दौलतपुर चौक (ऊना)। डेरा बाबा हरिशाह दरबार अंबोआ में 28वीं गोभागवत कथा के उपलक्ष्य में वीरवरा को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा की अगुवाई गद्दीनशीन पंडित राकेश शाह और कथावाचक कृष्ण कन्हैया जोशी ने की, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।शोभायात्रा हरिओम शिव मंदिर, अंबोआ से शुरू होकर नंगल जरियालां बाजार सहित आसपास के गांवों की परिक्रमा करते हुए कथास्थल पर पहुंची। रास्ते में ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। नंगल जरियालां बाजार के दुकानदारों ने श्रद्धालुओं के लिए चाय और जलपान की विशेष व्यवस्था भी की। कथावाचक कृष्ण कन्हैया जोशी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि कलियुग में श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य का कल्याण सुनिश्चित है। उन्होंने कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को भक्ति मार्ग से जुड़ने की प्रेरणा दी। गद्दीनशीन पंडित राकेश शाह ने बताया कि नौ से 15 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंडित कृष्ण कन्हैया जोशी की ओर से श्रीमद् गो भागवत कथा का श्रवण कराया जाएगा।
#AWaveOfDevotionSurgedInTheProcessionAtHarishahDarbarAmboa. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:17 IST
Una News: हरिशाह दरबार अंबोआ में शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब #AWaveOfDevotionSurgedInTheProcessionAtHarishahDarbarAmboa. #VaranasiLiveNews
