Bareilly News: शराब पीने से किया मना तो ग्रामीण ने दी जान

भुता। थाना क्षेत्र के ग्राम शेखापुर में शराब पीने से मना करने पर पति का पत्नी से कहासुनी हो गई। इसके चलते 35 वर्षीय अजय कुमार तिवारी ने शुक्रवार देर रात गांव के बाहर पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। युवक के शव का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम शेखापुर में शुक्रवार देर रात शराब पीने को लेकर अजय कुमार तिवारी का उसकी पत्नी से कलह हो गया। इससे नाराज होकर गांव के बाहर जाकर उसने पेड़ पर फंदा लगा ली। अजय को एक पांच बेटा है। वह बाहर रहकर मजदूरी कार्य करता था। सूचना पर पहुंची थाना भुता की पुलिस ने जांच-पड़ताल की है। ग्रामीणों ने बताया कि अजय कुमार शराब पीने का आदि था। शराब के नशे में होकर परिजनों व पत्नी से झगड़ा करता रहता था। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमॉर्टम व कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। संवाद

#AVillagerCommittedSuicideAfterBeingRefusedLiquor. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: शराब पीने से किया मना तो ग्रामीण ने दी जान #AVillagerCommittedSuicideAfterBeingRefusedLiquor. #VaranasiLiveNews