Budaun News: वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर ट्रॉला की चपेट में आने से बचा

वजीरगंज। कस्बा में रविवार को तेज रफ्तार मारुति वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि बाइक सवार बाल-बाल बच गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कस्बे के मुख्य मार्ग पर मारुति वैन ने बाइक सावर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर गया। इसी दौरान सामने से गन्ना लदा ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉला आ रहा था। गनीमत रही कि बाइक सवार उसके नीचे नहीं आया। घटना के बाद मौके पर लोग एकत्र हो गए। बाइक सवार को हल्की चोटें आईं हैं। लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए भेज दिया गया। वैन समेत चालक मौके से निकल गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण किया जाए ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं से बचा जा सके। संवाद

#AVanHitTheMotorcyclist #WhoNarrowlyEscapedBeingHitByATrailerTruck. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर ट्रॉला की चपेट में आने से बचा #AVanHitTheMotorcyclist #WhoNarrowlyEscapedBeingHitByATrailerTruck. #VaranasiLiveNews