Fact Check: नीतीश कुमार के दो साल पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा शेयर

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नीतीश कुमार नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है नीतीश कुमार श्रद्धांजलि सभा में अपने बेटे निशांत के ऊपर फूल बरसा दिया। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो दो साल पुराना है। इसके साथ ही हमने पाया कि वह उनके बेटे निशांत नहीं हैं। क्या है दावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने एक श्रद्धांजलि सभा में अपने बेटे निशांत पर ही फूल बरसा दिया। आइंस्टीन यादव (@GYdv28) नाम के एक्स यूजर ने लिखा, “श्रद्धांजलि में पहुंचे नीतीश कुमार ने अपने बेटे निशांत पर ही फूल बरसा दिया।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें बीजेपी बिहार के एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो देखने को मिला। यह वीडियो 7 नवंबर 2023 को साझा किया गया है। इसके साथ ही लिखा है कि एक था अच्छा भला आदमी, संगत बदल गई, रंगत बदल गई। अब तो टोटली हो गया मृत की जगह जिंदा व्यक्ति को ही दे दिए श्रद्धांजलि! इस पोस्ट के समय नीतीश कुमार भाजपा से अलग राजद और कांग्रेस गठबंधन के साथ थे। आगे की पड़ताल में हमें फर्स्ट बिहार झारखंड की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 7 नवंबर 2023 को प्रकााशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के पिता स्व. महावीर चौधरी की पुण्यतिथि थी। अपने पिता की पुण्यतिथि के मौके पर अशोक चौधरी ने अपने आवास पर कार्यक्रम रखा था। वहां स्व. महावीर चौधरी की बड़ी तस्वीर लगायी गयी थी। उसके नीचे फूल रखे गये थे ताकि लोग स्व. चौधरी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर सकें। नीतीश कुमार ने फूल अर्पित किया। इसके बाद उन्होंने और फूल लेकर अशोक चौधरी पर बरसा दिया। पड़ताल का नतीजा हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को दो साल पुराना पाया है। इसके साथ ही वीडियो में नीतीश के बेटे निशांत नहीं हैं।

#FactCheck #National #NitishKumar #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 18:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check: नीतीश कुमार के दो साल पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा शेयर #FactCheck #National #NitishKumar #VaranasiLiveNews