Hamirpur (Himachal) News: डेरा परोल के समीप ट्रक लुढ़कने से लगा जाम, लोग परेशान

लदरौर (हमीरपुर)। उपमंडल भोरंज के तहत डेरा परोल के समीप ट्रक लुढ़कने से जाम लग गया। दोपहिया वाहनों के साथ-साथ छोटी गाड़ियां तो निकल गईं लेकिन ट्रक और बसों को रूट बदलना पड़ा। रूट बदलने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा। घटना सुबह करीब 4 बजे की है। ट्रक पंजाब के खन्ना से डेरा परोल आ रहा था कि कुछ दूरी पर यह एक तरफ लुढ़क गया। इस कारण ट्रक और बसें नहीं निकल पाईं। डेरा परोल के नजदीक के लोग पैदल ही गंतव्य की ओर रवाना हो गए। हमीरपुर से शिमला वाया तरक्वाड़ी, बस्सी होकर जाने वाली बस को रूट बदलना पड़ा। यह बस वाया कैहरवीं, भ्याड़ रवाना हुई। बस्सी की सवारियों को भ्याड़ में उतरना पड़ा। वहीं इसके बाद आई अन्य बसों और ट्रकों को रूट बदलना पड़ा। हालांकि कुछ घंटे बाद जेसीबी की मदद से समस्या का समाधान हो गया। उसके बाद छोटे सहित बड़े वाहन चालकों ने निर्धारित रूट का प्रयोग किया।

#HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 00:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: डेरा परोल के समीप ट्रक लुढ़कने से लगा जाम, लोग परेशान #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews