Kullu News: हाईवे-305 पर फंसा सामान से लदा ट्रक, साढ़े तीन घंटे ठप रही आवाजाही

---फोटो सहित दो घंटे तक फंसी रही दो बसें, आम लोगों के साथ सैलानी भी हुए पेरशान करीब साढ़े 10 बजे के आसपास हाईवे पर बहाल हो पाई आवाजाही संवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है। शुक्रवार सुबह छेत गांव से आगे एक ओवरलोड ट्रक हाईवे के बीच फंस गया। इस कारण यहां जाम लग गया। इस दौरान दो बसें और कई पर्यटक वाहन दो घंटे कि फंस रहे। इस कारण लोगों को कडा़के की ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे के आसपास बंजार से जिभी की तरफ जा रहा एक ट्रक अचानक छेत गांव के आगे बीच हाईवे पर फंस गया। बरसात के दिनों आपदा के समय यहां पर हाईवे धंस गया और सड़क की हालत भी बहुत खराब है। हालांकि ट्रक चालक ने सामान से भरे ट्रक को निकालने का भरसक प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली। बाद में ट्रक को सड़क किनारे किया गया और छोटे वाहनों को निकाला गया। लेकिन बसों के लिए निकलने की जगह न होने से कुल्लू-आनी-बाागासराहन और कुल्लू-रामपुर-बागीपुल रूट की बसें फंस गई। लगभग दो घंटे तक दोनों बसों में सवार यात्रियों को कड़ाके की ठंड में परेशान होना पड़ा। बाद में सामान से भरे ट्रक से सामान निकाल कर जीप में भरा गया, इसके बाद ट्रक को हटाया गया और हाईवे बसों के लिए बहाल हो गया। प्रत्यक्षदर्शी बंटी बिष्ट ने कहा कि एक ओर जहां हाईवे की हालत आपदा से बहुत खराब है तो वहीं ट्रक फंसने से लोग परेशान हुए। कहा कि इसमें एक निगम की और एक निजी बस दो घंटे तक यहां फंसी रहीं। पुलिस उपाधीक्षक बंजार शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि सामान से लदे ट्रक से सामान निकालकर इसे हटाया गया है। उन्होंने माल वाहक चालकों से अपील की है कि सड़क की हालत ठीक नहीं है ऐसे में ट्रकों व अन्य वाहनों की ओवरलोडिंग न करें।

#ATruckLoadedWithGoodsGotStuckOnHighway305 #HaltingTrafficForThreeAndAHalfHours. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: हाईवे-305 पर फंसा सामान से लदा ट्रक, साढ़े तीन घंटे ठप रही आवाजाही #ATruckLoadedWithGoodsGotStuckOnHighway305 #HaltingTrafficForThreeAndAHalfHours. #VaranasiLiveNews