Chandigarh News: गढ़शंकर में ट्रेवल एजेंट के घर हमले का दावा, पुलिस ने बताया अफवाह
गढ़शंकर (होशियारपुर)। गांव धमाई में एक ट्रेवल एजेंट के घर पर ग्रेनेड हमला और फायरिंग किए जाने का दावा सोशल मीडिया पर सामने आने से गुरुवार रात इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने ऐसी किसी भी घटना से स्पष्ट इन्कार करते हुए इसे अफवाह और सनसनी फैलाने की कोशिश करार दिया है।एक स्थानीय पत्रकार को भेजे गए व्हाट्सएप संदेश में खुद को गोपी नवांशहरिया बताने वाले गैंगस्टर ने दावा किया कि देर रात करीब 12 बजे गांव धमाई निवासी ट्रेवल एजेंट मनजीत भालू के घर पर ग्रेनेड फेंका गया। संदेश में ट्रेवल एजेंट पर लोगों से धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए चेतावनी दी गई कि यदि अब भी दिमाग सेट नहीं हुआ तो आगे और कार्रवाई की जाएगी। साथ ही करीब 13 दिन पहले भी उसी घर पर फायरिंग किए जाने का दावा किया गया।पुलिस ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया। डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख ने कहा कि न तो किसी ग्रेनेड हमले की पुष्टि हुई है और न ही फायरिंग के कोई ठोस सबूत मिले हैं। उन्होंने बताया कि वायरल संदेश भ्रामक है और लोगों में डर फैलाने के उद्देश्य से भेजा गया प्रतीत होता है। इससे पहले कूड़े में एक खाली कारतूस मिलने की बात सामने आई थी, लेकिन फायरिंग की पुष्टि नहीं हो सकी।परिवार का दावा- गेट के बाहर गड्ढा और दीवार पर निशानपीड़ित परिवार और गांववासियों का कहना है कि घर के गेट के बाहर इंटरलॉक में गड्ढा और दीवार पर नए निशान मिले हैं। मनजीत भालू के चाचा शिंगारा सिंह ने बताया कि ये निशान पहले नहीं थे और रात में तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी थी। पंचायत समिति सदस्य निशान सिंह ने भी देर रात तेज आवाज की पुष्टि की। एसएचओ गगनदीप सिंह सेखों ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर 12 बोर फायरिंग की आशंका जताई जा रही है लेकिन मौके से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है।
#ATravelAgent'sHouseInGarhshankarWasAllegedlyAttacked #ButPoliceHaveDismissedItAsARumour. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:52 IST
Chandigarh News: गढ़शंकर में ट्रेवल एजेंट के घर हमले का दावा, पुलिस ने बताया अफवाह #ATravelAgent'sHouseInGarhshankarWasAllegedlyAttacked #ButPoliceHaveDismissedItAsARumour. #VaranasiLiveNews
