Hisar News: सेकेंडरी प्वाइंट पर कचरा डालने पर ट्रेडिंग कंपनी पर 5 हजार का जुर्माना
हिसार। नगर निगम ने सेकेंडरी प्वाइंट पर कचरा डालने पर एक ट्रेडिंग कंपनी से 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला। साथ ही निगम ने वार्ड 15 में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया। शुक्रवार को एएसआई राहुल सैनी, एएसआई रोहित, एएसआई राहुल पंवार, एएसआई विजेता ने पड़ाव चौक, मिलगेट, सेक्टर 14 गेट नंबर 2 के पास खुले में कचरा डालने पर 4 दुकानदारों के 500-500 रुपये के चालान किए। दुकानदारों ने मौके पर ही जुर्माना राशि जमा करवा दी। इसके अलावा नगर निगम के सेकेंडरी प्वाइंट पर कचरा डालने पर डोगरान मोहल्ला की एक ट्रेडिंग कंपनी पर 5 हजार रुपये का चालान किया गया। एएसआई सन्नी ने खुले में कचरा डालने पर दिल्ली रोड पर एक दुकानदार पर जुर्माना लगाया। वहीं वार्ड 15 की जयदेव ढाणी में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रदीप हुड्डा ने दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को घर, दुकान और संस्थानों में कचरा पृथक करने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने हरे डस्टबिन में गीला कचरा, नीले डस्टबिन में सूखा कचरा और हानिकारक कचरे के लिए अलग डस्टबिन रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि कचरा पृथक्करण से उसके निस्तारण में आसानी होती है और शहर स्वच्छ बना रहता है। इस मौके पर पार्षद संतोष सैनी, पार्षद प्रतिनिधि प्रीतम सैनी, सीएसआई राजकुमार, एएसआई कपिल, एएसआई सरोज, दरोगा सुनील आदि मौजूद रहे।
#ATradingCompanyWasFinedRs5 #000ForDumpingGarbageAtASecondaryPoint. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 22:51 IST
Hisar News: सेकेंडरी प्वाइंट पर कचरा डालने पर ट्रेडिंग कंपनी पर 5 हजार का जुर्माना #ATradingCompanyWasFinedRs5 #000ForDumpingGarbageAtASecondaryPoint. #VaranasiLiveNews
