Gurugram News: चाचा की गाड़ी के नीचे आया तीन साल का बच्चा, मौत

नील गाय सामने आने से बिगड़ा था चालक का संतुलन, परिजनों ने नहीं दी पुलिस को शिकायतअमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। सेक्टर-10 थाना के अंतर्गत गढ़ी गांव के खेतों में बनी झुग्गियों के बाहर शनिवार की दोपहर को गाड़ी के पिछले टायर के नीचे आने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना के दौरान गाड़ी को बच्चे का चाचा ही चला रहा था। ऐसे में परिवार वालों ने बच्चे की मौत मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। मृत बच्चा आशिक इस्लाम मूल रूप से असम का रहने वाला था। बच्चे के पिता इस्लाम ने बताया कि वह परिवार सहित करीब तीन माह पहले ही गुरुग्राम आए थे। वे गढ़ी गांव के खेतों में बनीं झुग्गियों में रह रहे हैं और कबाड़ का काम करते हैं। शनिवार की दोपहर को बेटा आशिक इस्लाम झुग्गियों के पास खेल रहा था तो उसका चाचा बोलेरो को लेकर जाने लगा। इसी दौरान गाड़ी के आगे नील गाय आने से चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी अनियंत्रित होने से आशिक इस्लाम चपेट में आ गया और पिछला टायर उसके ऊपर से उतर गया। घायल बच्चे को तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। गाड़ी के टायर नीचे आकर बच्चे की मौत होने के मामले में परिवार वालों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। बच्चे के परिवार वालों के बयान दर्ज किए गए हैं। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। - जगदीश चंद्र, जांच अधिकारी

#AThree-year-oldBoyWasRunOverByHisUncle'sCarAndDied. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: चाचा की गाड़ी के नीचे आया तीन साल का बच्चा, मौत #AThree-year-oldBoyWasRunOverByHisUncle'sCarAndDied. #VaranasiLiveNews