Noida News: चोरी करने वाला 15 हजार का इनामी गिरफ्तार

चोरी करने वाला 15 हजार का इनामी गिरफ्तारनोएडा। कंपनी में सामान चोरी करने वाले 15 हजार के इनामी सिक्योरिटी गार्ड को कोतवाली फेज-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इटावा निवासी अभय प्रताप सिंह के रूप में हुई है। वह वर्तमान में सलारपुर गांव में परिवार के साथ रहता है। अभय फेज-2 की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वह कंपनी के अंदर से महिलाओं के हैंड बैग चोरी कर एकत्र करता था। जिसे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सस्ते दामों में बेचकर मुनाफा कमाता था। उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात की थी। उसके दो साथियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी के पास से चोरी का सामान बेचकर अर्जित किए गए 5200 रुपये भी बरामद हुए हैं। कोतवाली फेज-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी का कहना है कि पुलिस टीम ने आरोपी को एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। ब्यूरो

#AThiefWithABountyOf15ThousandArrested #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 20:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: चोरी करने वाला 15 हजार का इनामी गिरफ्तार #AThiefWithABountyOf15ThousandArrested #VaranasiLiveNews